Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

Chatra:-तृतीय चरण के चुनाव कान्हाचट्टी, इटखोरी मयूरहंड एवं गिद्धौर प्रखंड में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ

 त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के तृतीय चरण का मतदान चतरा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 68.52 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न, सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका। तृतीय चरण के चुनाव में आज हुए कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड एवं गिद्धौर प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। अपने निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो अपराह्न 3 बजे तक चला। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर इस पूरी प्रक्रिया का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-उपायुक्त अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड एवं गिद्धौर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर जाकर पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखा गया। साथ हीं समाहरणालय के नियंत्रण कक्ष से पूरी मतदान प्रतिशत की जानकारी ली गई।

 क्षेत्र के लोगों ने जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए युवा एवं बुजुर्ग मतदाता अपनी मतों का बढ़ चढ़कर प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव एवं विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए।कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड एवं गिद्धौर प्रखंड में कुल 68.52 मतदान का प्रतिशत रहा। इनमें कान्हाचट्टी में 71.29 प्रतिशत, इटखोरी में 66.72 प्रतिशत, मयूरहंड में 65.78 प्रतिशत एवं गिद्धौर में मतदान का प्रतिशत 72.11 रहा। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात मतदान कर्मियों द्वारा मतपेटिका को बज्र गृह में जमा कराया जा रहा। जिसकी मतगणना 31 मई 2022 को निर्धारित है

Leave a Response