Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

Chatra:-टंडवा स्थित अंचल कार्यालय सभागार में अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं अंतर्गत जमीन से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक, दिए गए कई आवश्यक निर्देश।

चतरा उपायुक्त अंजली यादव के निर्देश पर आज टंडवा स्थित अंचल कार्यालय सभागार में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल एवं अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास की संयुक्त अध्यक्षता में एनटीपीसी/सीसीएल के विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े एफआरए, भू अर्जन समेत अन्य जमीन से जुड़े मामलों को लेकर अंचल अधिकारी समेत टंडवा अंचल के सीआई एवं सभी कार्यालय कर्मी संग गहन समीक्षा बैठक किया गया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में एनटीपीसी कन्वेयर बेल्ट जो मगध परियोजना से जुड़ा है एवं ग्राम मासिलौंग की समस्या है, उसे अगले तीन दिनों के अंदर जमीन संबंधित मामले को सत्यापित करने का निर्देश दिया गया। वहीं आम्रपाली परियोजना से जुड़े एफआरए की समस्या को जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया। शिवपुर साइडिड से जुड़े मामले का भी जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में एनटीपीसी केरेडारी में सड़क बनाने की समस्या को जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया। वहीं संबंधित अंचल अधिकारी ने बताया कि पिपरवार परियोजना का एफआरए सत्यापन कर लिया गया है। साथ हीं चंद्रगुप्त परियोजना का भी लैंड वेरिफिकेशन पूर्ण कर लिया गया। जिसपर अपर समाहर्ता द्वारा ने कहा कि जिन भी परियोजना का जमीन से जुड़ा समाधान कर लिया गया है, उन्हें विहित प्रपत्र में उपायुक्त को आवेदन का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया समेत अंचल अधिकारी टंडवा, एनटीपीसी/टंडवा अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के जीएम एवं अन्य संबंधित प्राधिकृत पदाधिकारी। मौजूद थे।

Leave a Response