Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-टंडवा पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा जिले में सक्रिय प्रतिबंधित कब सिरप की तस्करी कर लोगों को नशा का लत लगाने वाले तस्करों के विरुद्ध टंडवा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर गठित टंडवा थाना की स्पेशल टीम ने टंडवा सिमरिया मुख्य पथ स्थित वृंदा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक से तस्करी कर ले जा रहे 2 पेटी में बंद 235 बोतल प्रतिबंधित onerox कफ सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ‌ गिरफ्तार तस्कर जब्त कफ सिरप को बिहार से तस्करी कर चतरा के टंडवा स्थित एनटीपीसी परियोजना परिसर में काम कर रहे मजदूरों के बीच अवैध तरीके से बेचा करते थे और फिर परियोजना में काम कर रहे मजदूर सिरप को नशे के रूप में प्रयोग करते थे। मामले की जानकारी देते हुए टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि ड्रग्स इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा के आवेदन के आधार पर गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Response