सुगंध कुमार मनरेगा मजदूर विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे माता भद्रकाली के मंदिर क्या पूजा अर्चना
साथ में पहुंचे मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक मोदी के स्टाइल में किया संबोधन
इटखोरी चतरा, सुगंध कुमार मनरेगा मजदूर विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें बताया कि 13 राज्यों में मनरेगा मजदूर विकास संगठन का कार्य विस्तार हो चुका है 300 से अधिक जिले में काम हो रहा है सुगंध कुमार जी ने कहा कि चतरा जिला के अध्यक्ष महोदय के अनुरोध पर हम सब माता भद्रकाली के धरती पर आकर माता का पूजा अर्चना किया और उसके बाद मयूरहंड के ढोढ़ी में निशुल्क स्कूल क्लासेस का उद्घाटन किया गया। जिसमें कि मजदूर के बच्चों को निशुल्क पढ़ाई तथा शिक्षा के सभी सामग्री को उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही साथ सिलाई बुनाई कढ़ाई भी सिखाई जाएगी। सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। सुगंध कुमार ने कहा कि माता के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विद्या की मंदिर की उद्घाटन करना बहुत सौभाग्य की बात है। एक मंदिर की पूजा कर कर दूसरे मंदिर की उद्घाटन में जा रहे हैं। वही सुगंध पाठक के साथ आए अभिनंदन पाठक जी जो कि मोदी के हमशक्ल हैं। वह भी माता भद्रकाली के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मनरेगा विकास संगठन के बारे में बहुत सारी बातें को रूबरू कराया उन्होंने बताया कि इस संस्था के द्वारा मनरेगा मजदूर संगठन के द्वारा गरीब के बच्चों को ट्यूशन से लेकर स्कूली शिक्षा तथा शिक्षा में उपयोग होने वाले सिलेक्ट पेंसिल कॉपी पेन तथा अन्य प्रकार की चीजें भी उपलब्ध कराती है साथ ही साथ गरीब बच्चों को सिलाई कढ़ाई बुनाई तथा सिलाई के लिए मशीन भी उपलब्ध करवाई जाती है गौ सेवा तथा बहुत सारी सेवाएं इस संस्था के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।और यह सब बिल्कुल निस्वार्थ भाव से किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति सदस्य तथा माता के पुजारी रामवृक्ष सिंह ने मोदी जी के हूबहू अभिनंदन पाठक जी से अनुरोध किया कि आप जिस माता के मंदिर भद्रकाली के दरबार आकर पूजा अर्चना किया है, उसी तरह से मोदी जी को भी एक बार माता भद्रकाली के दर्शन कराने जरूर ले आए ताकि हमारे लिए भी अयोध्या और बनारस यही आ जाए इस बात को सुनकर अभिनंदन पाठक जी ने कहा कि महंत जी के बातों को मैं जरूर याद रखूंगा और मोदी जी को लिखित आवेदन दूंगा कि वह माता भद्रकाली के दरबार एक बार जरूर पधारें । अंत में अभिनंदन पाठक ने मोदी जी के स्टाइल में भाषण दिया और सभी को मन मुग्ध कर दिया। मौके पर जिला प्रभारी त्रिवेणी साहू जिला निर्देशिका सुजाता देवी तथा अन्य कार्य करता उपस्थित थे।