खैरवार भोक्ता समाज विकास संघ के द्वारा चतरा प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित है नीलांबर पीताम्बर वीर शहीदों के शहादत दिवस मनाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बताओर आए पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता द्वारा nilamber-pitamber के बने स्मारक पर माला अर्पण कर शुरुआत किया गया वही समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि को भव्य स्वागत किया और इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पूरे जिले से भोगता समाज लोग पहुंचे आइए इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ने क्या कहा उसे भी सुने
add a comment