Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-एन पी एस के विरोध में पेंशन चेतना यात्रा सह जिला अधिवेशन का आयोजन

चतरा जिला इकाई ने पेंशन चेतना यात्रा सह जिला अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक चला। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन चतरा में किया गया। इस कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप देने के क्रम में एक सहमति पत्र कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी, चतरा से लिया गया जिसमें कोरोना के गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने के दिशा निर्देश का अनुकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक चेतना यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसके तहत नगर भवन से केशरी चौक तक हजारों की संख्या शिक्षा विभाग, सचिवालय, समाहरणालय, कृषि विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला के सभी प्रखंड के एन पी एस के अंतर्गत आने वाले सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। अधिवेशन में हजारीबाग एवम कोडरमा जिला के सदस्यों ने भी भाग लिया। संगठन सचिव अमित राम ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने सबसे पहले पूरानी पेंशन को बहाल करने की बात चतरा में कही थी, परन्तु अब तक अधिसूचना जारी नही की गई है। अगर जल्द ही अधिसूचना जारी नही की गई तो पंचायत चुनाव के बाद राज्यव्यापी बड़े आंदोलन का आयोजन किया जाएगा। जिला संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड सरकार का ध्यान एन पी एस से होने वाली असुविधाओं की ओर खींचना है। जल्द से जल्द अगर पुरानी पेंशन बहाल नही करेंगे तो बड़े स्तर पर विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अधिवेशन के सफल आयोजन में चतरा जिला इकाई के जिला संयोजक सुनील कुमार, जिला संरक्षक रामेश्वर साहू, जिला प्रवक्ता राहुल कुमार यादव, कोषाध्यक्ष वकील राम, सह संयोजक रवि कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, कुमार चंदन, अजित कुमार मिश्रा,सुदीप मुंडा, सतीश कुमार,रविन्द्र कुमार राय मुख्य सचेतक रविन्द्र कुमार चोधरी ,संगठन सचिव अमित राम ,जिला संयोजक हजारीबाग रंजीत कुमार वर्मा ,महिला प्रकोष्ठ हजारीबाग कांति कुमारी,जिला कोषाध्यक्ष कोडरमा मनोज बाजपेई , आदि सदस्यो का अहम योगदान रहा।

Leave a Response