Chatra:- उप विकास आयुक्त ने किया सिमरिया प्रखंड का दौरा, क्षेत्र में संचालित मनरेगा कार्यों का लिया जायजा।
चतरा सिमरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिया अभियंता, प्रखंड समन्वयक आवास, प्रखंड समन्वयक 14 वा वित्त एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ आवास योजना मनरेगा योजना 15वें वित्त इत्यादि योजनाओं की समीक्षा वृहद स्तर पर की गई।
बैठक में जिन पंचायतों में लंबित आवास है उनके पंचायत सचिवों को पैसे लेकर आवास कार्य पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर परिवाद पत्र एवं प्राथमिकी इत्यादि कार्रवाई करने हेतु आदेश दिया गया। इसके साथ ही मनरेगा योजना में विभिन्न पंचायतों में आम बागवानी योजना लेने एवं गड्ढा खुदाई कार्य अविलंब शुरू कराने हेतु निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उप विकास आयुक्त ने अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय सिमरिया के जीर्णोद्धार कार्य का भी मुआयना किया और स्कूल की बच्चियों से वार्तालाप कर विद्यालय में चल रही शिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। वहीं उप विकास आयुक्त एवं जिला से आए अन्य पदाधिकारियों ने क्षेत्र में मनरेगा एवं आवास योजना की प्रगति का जायजा लेने हेतु क्षेत्र भ्रमण भी किया एवं उप विकास आयुक्त द्वारा प्रगति बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।