Chatra:-अवैध कोयला तस्करों के विरुद्ध वन विभाग ने की बड़ी कारवाई, 5 ट्रक कोयला को किया जब्त
चतरा : अवैध कोयला तस्करों के विरुद्ध वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएफओ साउथ डिविजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वनपाल व वनरक्षियों की संयुक्त टीम ने अवैध कोयला लदा पांच 12 चक्का ट्रक को जब्त किया है। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में उदय कुमार, रंजन यादव व सुनील साव का नाम शामिल है। रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने बताया कि डीएफओ दक्षिणी को गुप्त सूचना मिली थी हमारे क्षेत्र से बगैर कागजात के अवैध कोयले लदी गाड़ियां निकल रही है। इसी सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुवे चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच 99 पर स्थित चेक नाका नंबर 2 के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में 5 वाहनों में बगैर कागजात व कुछ जाली कागजात के पकड़े गए। जप्त ट्रकों को वन विभाग की टीम कब्जे में लेकरवन कार्यालय परिसर ले आई है। वहीं गिरफ्तार तस्करों को मेडिकल जांच के बाद मंडल कारा चतरा भेज दिया गया है।