Chatra:सूखे आम के पेड़ में लगी आग,धु धु करके जल उठा। मौके पर पहुंची चतरा सदर थाना पुलिस, अग्निशमन को दी गयी सूचना
चतरा शहर के सदर थाना से सटे पुरैनिया तालाब मुहल्ले में देर शाम आम के एक सूखे पेड़ में अचानक आग लग गयी। आग लगने से पेड़ धु धु कर जल उठा। इस घटना के बाद मुहल्ला में दहशत का वातावरण फैल गया। सूचना पाकर मौके पर एसआई शशी ठाकुर के नेतृत्व में पहुंची सदर थाना की पुलिस टीम ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को बुलाया है। इस सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आम के पेड़ के पास एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घूमते देखा गया था। सम्भावना जताई जा रही है कि अर्धविक्षिप्त व्यक्ति द्वारा ही आग लगा दी गयी। वहीं समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।
add a comment