लावालौंग प्रखंड अंतर्गत प्रखण्ड मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर की दुरी पर स्थित तेतर डीह में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के जेएसपीएलएस के रंजय कुमार गुप्ता,नेतृत्व में कई संगठनों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया गया । उनके हक और अधिकार के बारे में अतिथियों के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. कार्यक्रम में अतिथियों को आदिवासी नृत्य गान के साथ स्वागत करते हुए मंचासीन कराया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम फीता काट कर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार,बीपीओ राजेश्वर कुमार, जेएसपीएलएस के बीपीएम रंजय कुमार गुप्ता, प्रखंड बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, गोविन्द ठाकुर, नेमन भारती, सिकांतो देवी, कैलाश भारती, विनीता देवी, पुजा कुमारी, संगीता देवी, कबिता देवी, सुनिता देवी, रेखा देवी, सिंकू देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, तारा देवी के साथ आजीविका महिला सकुशल संगठन के कई पदाधिकारियो के अलावा पीआरपी संदीप बैठा, सीसी कुणाल चौधरी व सखी मण्डल के सभी दीदीयों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। साथ ही साथ कई महिलाएं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई
add a comment