Chatra:लावालौंग थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के नाम पर अगरबत्ती से जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चतरा : लावालौंग थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व एक नाबालिग को उपचार के नाम पर जलाने का मामले हुआ था जिसमें आरोपी आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया बता दें कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक दास के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने की कार्रवाई. लावालौंग थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी. पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल. बीमार नाबालिग का ईलाज के नाम पर झाड़फुक कर अगरबती से जलाकर गंभीर रूप से जख़्मी करने का था आरोप.
add a comment