Chatra:लावालौंग के विभिन्न क्षेत्रों में सिविक एक्शन के तहत सीआरपीएफ ने किया चिकित्सा शिविर का आयोजन
लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र के अति प्रभावती कहे जाने वाले तथा सुदूरवर्ती पंचायत सिलदाग में सीआरपीएफ बी 190 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने बताया की यह चिकित्सा शिविर सीआरपीएफ बी 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश में आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट गिरीश कुमार ने किया।आगे उन्होंने बताया कि पंचायत के सतीटांड़, सौरू, नावाडीह,खामडीह,जोभी, अम्बाटांड़, समेत आधा दर्जन गांवों में 500स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट गिरीश कुमार एवं डाॅक्टर अभिषेक पांडेय ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करना और क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं पहुँचाना है। आगे उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा लगातार जन कल्याणकारी कार्य समय समय पर किए जाते रहे हैं। हम आगे भी क्षेत्र की जनता की सुख सुविधाओं के लिए चौबीस घंटे तत्पर रहेंगे। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया चन्नु सिंह भोक्ता, उपमुखीया बाबूलाल यादव, मो0 समसुद्दीन,बिरेन्द्र तिवारी, बिनोद कुमार,ओबन्ना बी,लालजी यादव, रामनाथ,शिवकुमार,हवलदार सत्यवीर,शशि भूषण,सिपाही अखलाल अहमद,दीपू शुक्ला, अनिल कुमार,प्रवीन शर्मा, अरविंद कुमार,वरुण कुमार, संजय पुर्कित समेत समवाय के अन्य जवानों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने अहम भूमिका निभाई।
*मो0 साजिद, लावालौंग*