Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

Chatra:लमटा में संदेहास्पद स्थिति में कुएँ से मिली 16 वर्षीय युवती का शव मौत के कारणों का पता नहीं

लावालौंग: लावालौंग थाना क्षेत्र से 9 किलोमीटर की दुरी पर स्थित लमटा पंचायत के शिवराजपुर गांव में एक कुएँ से गांव की ही एक सोलह वर्षीय नाबालिक लड़की का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है। उक्त विषय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि हमें गुरुवार की सुबह सूचना मिली थी कि शिवराजपुर गांव के एक कुएं में किसी लड़की का शव तैर रहा है।सूचना मिलते ही थाना के जवानो के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला।तब शव की पहचान गांव के ही रामजतन साहु की पुत्री सीमा कुमारी के रूप में हुआ। सीमा दसवीं कक्षा की छात्रा थी। तत्काल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी के अनुसार गांव का कोई भी व्यक्ति या मृतका के परिजन कुछ भी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा। हालांकि यह प्रेम प्रसंग का मामला होने की लोग दबे स्वर में तथा कानाफूसी गांव वालों के द्वारा की जा रही है।पुलिस का कहना है कि मामले की सघनता से जांच की जा रही है।

मो०साजिद लावालौंग

Leave a Response