Chatra:रामनवमी त्योहार को लेकर चतरा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चतरा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया l
रामनवमी त्योहार को लेकर चतरा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चतरा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया l जिसमें सैकड़ों जवान पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट सम्मिलित हुए l साथ में वज्र वाहन ,एंटी राइट गियर ,टियर गैस पार्टी एवं मोब कंट्रोल पार्टी भी शामिल थे l सरकार के गाइडलाइन को पालन कराने हेतु चतरा जिला पुलिस कृत संकल्प है l पूरे जिले में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी , पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है l शहरी क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है l किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चतरा पुलिस तत्पर है l ड्रोन की सहायता भी ली जा रही है l चतरा उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने जिले वासियों से अपील की है कि सरकार का जारी गाइडलाइन का पालन करें और हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्यौहार मनाएं l फ्लैग मार्च में उपायुक्त अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी चतरा एवं अन्य पदाधिकारी भी सम्मिलित थे l