Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:मोबाइल से बात करने के दौरान हुई हादसा जवान की मौत

चतरा : रामनवमी का ड्यूटी करने खूंटी से चतरा आए एसआईआरबी जवान की दुर्घटना में दर्दनाक मौत। मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान तीन मंजिला ईमारत के छत से नीचे गिरा जवान, देर रात की है घटना। सदर थाना क्षेत्र के जवाहर नेहरू स्टेडियम के समीप स्थित नवनिर्मित महिला महाविद्यालय परिसर की घटना। एसआईआरबी इको 28 बटालियन के जलवाहक जवान महावीर की हुई है मौत। लोहरदगा जिले के डुमरी पाट गांव का रहने वाला था जवान। घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे सदर थाना प्रभारी लव कुमार, कर रहे घटना की जांच। बटालियन के वरीय अधिकारियों और परिजनों को दी गई घटना की सूचना। परिजनों के आने के बाद मजिस्ट्रेट के देखरेख में शव का कराया गया पोस्टमार्टम। पोस्टमार्टम के बाद जवान के पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपा गया

Leave a Response