Chatra:त्रिस्तरीय चुनाव में इस बार बदलाव संभव उक्त बातें की जानकारी जिला परिषद उम्मीदवार सुजीत कुमार सिंह ने दिया
कन्हाचट्टी प्रखंड के जिला परिषद में द्वार मृदुल एवं सरल स्वभाव के श्री सुजीत कुमार सिंह ने अति सुदूरवर्ती क्षेत्र गढ़िया pathel . Amkudar कंदरी के अलावे लगभग दर्जनों गांव का भ्रमण किया उनके साथ उनके समर्थकों में राज्य के लोकप्रिय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे विनोद भोक्ता एवं अन्य समर्थकों के साथ सुजीत सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया इस बीच सुजीत सिंह ने गरीबों की समस्या सुनते हुए उसे त्वरित निष्पादन करने का भरोसा दिया एवं उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव जीत जाने के बाद जनता की हर समस्या को अपना समस्या समझूंगा और उसे समाधान करने का भरसक प्रयत्न करूंगा
add a comment