Chatraचतरा रामनवमी समिति ने कहा कि झारखंड सरकार की मंशा ठीक नहीं दिन में दीपावली रात में होली ऐसा नहीं होता है
चतरा सदर थाना परिसर में रामनवमी व सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता चतरा सदर वीडियो ने किया बैठक में एसडीपी अविनाश कुमार थाना प्रभारी लव कुमार के साथ ही रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व भारी संख्या में लोग मौजूद थे जिसमें प्रशासन की ओर से सरकार की गाइडलाइन को हवाला देते हुए कहां गया कि रामनवमी जुलूस में डीजे sond नहीं बजेगा और शाम 6:00 बजे तक जुलूस समाप्त करना होगा रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि डीजे बजेगा और जुलूस रात में निकलेगा हम सरकार की गाइडलाइन के तहत नहीं चलेंगे सरकार अपनी गाइडलाइन को बदलें और नहीं तो हम त्यौहार ही नहीं मनाएंगे और खुलकर सरकार का विरोध करेंगे प्रशासन ने लोगों से अपील किया की शांति के साथ त्यौहार को मनाएं और सरकार का गाइडलाइन का पालन करें
add a comment