Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

Chatra:चतरा गुदरी बाजार में दो मंजिलों में लगी आग दुकान व मकान हुआ खाक एक की मौत

चतरा शहर के गुदरी बाजार स्थित संतन केसरी के दुकान और दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग। दुकान और मकान जलकर हुआ खाक। अगलगी के दौरान दम घुटने से घर में सो रहे वृद्ध की मौत। सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर की साहसिक कदम से बची मासूम बच्ची की जान। जान जोखिम में डाल घर में घुस एएसआई ने बच्ची को निकाला बाहर। घायलावस्था में ईलाज के लिये भेजा गया सदर अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये हजारीबाग रेफर। सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर अग्निशमन वाहन को बुलवाया जिसमें पानी कम होने से आग पर काबू नहीं पा सके पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे एसपी राकेश रंजन और एसडीपीओ अविनाश कुमार। वही एसपी राकेश रंजन ने घटनास्थल पर मौजूद रहे उन्होंने टंडवा एनटीपीसी से अग्निशमन की गाड़ी गाड़ी मगवाया और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया बड़ी सवाल यह है कि घटनास्थल से अग्निशमन कार्यालय की दूरी महज 500 मीटर है फिर उसे आने में काफी देर होती है और अग्निशमन की गाडी में पानी भी कम होता है अभी हाल के दिनों में चतरा के लाइन मोहल्ला स्थित बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगने पर यही स्थिति उत्पन्न हुआ था और पुनः गाड़ी पानी लाने जाता है बताया जाता है कि अग्निशमन कार्यालय के पास तीन गाड़ी है पर दो गाड़ी खराब है गर्मी का पारा चढ़ा हुआ है ऐसे में आगजनी की घटना घटते ही रहती है अग्निशमन कार्यालय के द्वारा अगर इसी तरह से लापरवाही बरतता रहा तो बड़ी घटना में काबू पाना मुश्किल होगा आज की जो घटना सदर थाना क्षेत्र में घटना। आगलगी से लाखों का नुकसान। सुबह करीब तीन बजे की है घटना। शार्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका।

Leave a Response