Chatra:चतरा के प्रतापपुर पहुंचे अभिनेता अली खान साथ ने रहें साहेब रहमान खान ने कव्वाली कार्यक्रम का फीता काट कर किया उद्धघाटन।
झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला के प्रतापपुर प्रखंड के भाग 1 के ज़िलापार्षद उमीदवार प्रतिनिधि साहेब रहमान खान ने किया चादर पोशी। उसके बाद अभिनेता अली खान के साथ साहेब रहमान खान ने कव्वाली कार्यक्रम का फीता काट कर किया उद्धघाटन। उन्हों ने कव्वाली से प्रभावित होकर कहा के ऐसे संगीत के कार्यक्रम से लोग आनंदित होते हैं,जिससे बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती है। उन्हों ने कहा के जिस प्रकार प्रतापपुर प्रखंड की ज़िप क्षेत्र 1 की जनता का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। तो हर त्यौहार और किसी खास दिन पर कार्यक्रम का आयोजन कराऊंगा। इतना ही नहीं पूरे क्षेत्र के युवाओं को उनके क्षेत्र में उत्थान के लिए जैसे शिक्षा,खेल,संगीत और युवाओं व महिलाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार से जोड़ने की कोशिश रहेगी। जिससे उनका सामाजिक,आर्थिक,शैक्षणिक विकास हो यही हमारी हमेशा कोशिश रहेगी। साथ ही उन्हों ने अभिनेता अली भाई के साथ बैठकर कव्वाली का आनंद लिया और कलाकारों को पुरष्कृत भी किया।