इटखोरी प्रखंड के हलमता गांव में एक व्यक्ति ने जमकर तलवार चलाया, उसके तेवर से ग्रामीण उसके पास तक नही आये, इस घटना में उक्त घटना में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई मिथलेश यादव और अपने भाभी को तलवार से शरीर के कई भागों को जख्मी कर दिया, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज के लिए दोनों पति-पत्नी को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया है
*इटखोरी : संतोष कुमार दास*
add a comment