इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के टोनाटांड़ में गांव में आयोजित भगवती महाशतचंडी महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई, गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही, इस दौरान देवी-देवताओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया, कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर मुहाने नदी तट पर पहुंचा, जहां पर यज्ञ कार्यक्रम में पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल उठाया गया, कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां परिक्रमा के पश्चात कलश स्थापित किया गया, यज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है, कलश यात्रा व मंडप प्रवेश के साथ ही 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हो गया, कलश यात्रा में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार सिंह, जिला मंत्री सतीश कुमार सिंह के अलावा पूजा समिति के अध्यक्ष ज्ञानी यादव, उमेश सिंह, सुभाष सिंह, प्रभाकर कुमार, पिंटू, श्याम देव सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण मौजूद थे
add a comment