इटखोरी प्रखंड छेत्र के कल्याण पुर में चाकू से गोद कर गोपाल ठाकुर की हत्या कर दी गई शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है, पुलिष मामले की जांच कर रही है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, डिऐसपी केदार राम इस मामले में तिन लोगो को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रही है
add a comment