चतरा पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र टेमका गाँव में अफीम के साथ राजपुर थाना पुलिस ने तीन अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना दो तस्कर गांव में अफीम खरीद-फरोख्त के लिए आया है सूचना को सत्यापित कर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव से तीन अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन पिला प्लास्टिक के डब्बा में कुल 43.100 किलोग्राम गिला अफीम काला रंग का पैशन प्रो० मोटर साइकिल न०-BR02X 6865 और नगद नौ हजार रुपया बरामद किया गया इस संबंध में राजपुर थाना में N.D.P.S Act के तहत केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त में
गेन्दलाल सिंह पिता केशों सिंह सा0-टेमका थाना राजपुर जिला चतरा ,दिलीप कुमार पिता ईश्वरी यादव उपेन्द्र कुमार पिता चन्द्रदेव यादव दोनों सा0-तिलैया थाना धनगाई जिला गया बिहार के नाम शामिल हैं