मॉब लिंचिंग: लूटपाट के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पीट पीटकर मार डाला
. चतरा. लावालौंग थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का मामला प्रकाश में आया है. सौरु नावाडीह गांव में लूटपाट के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला. जिसकी पहचान राजो गंझू (20 वर्षीय) पिता फागू गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के हेडुम गांव का रहने वाला था....