लोहसिंघना को मिली नई कमान: निशांत केरकेट्टा बने थाना प्रभारी, समाजसेवियों ने जताई उम्मीदों की बौछार
हजारीबाग | लोहसिंघना थाना को नया नेतृत्व मिलते ही समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों में नई उम्मीदें जाग उठी हैं। नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने पर निशांत केरकेट्टा का समाजसेवी एवं शांति समिति के सदस्य फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने...