लावालौंग प्रखण्ड के लमटा पंचायत में स्कूलों में कानूनी साक्षरता कक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया
चतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के माननीय सचिव महोदय के निर्देशानुसार 06-10-25( सोमवार) को लावालौंग प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में कानूनी साक्षरता कक्षा का जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित बच्चों को उसका हक ,उसकी ताक़त समानता से सम्मान , नन्हे कदम बड़ा न्याय ,बचपन सुरक्षित,भविष्य...