*शादी के मौके पर पसरा मातम,मौत पर मुआवजा बांटने वाले क्यों हैं मौन! कौन लगाएगा बढ़ते अकाल मौत पर अंकुश
टंडवा (चतरा) :शुक्रवार देर शाम पौने सात बजे लगभग टंडवा- सिमरिया मुख्य सड़क में मधवापुर के पास एक दोपहिया वाहन संख्या जेएच 01 डीवाई 5794 पर सवार कल्याणपुर के मंझली टांड निवासी चालक आकाश उरांव दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे मौके पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दोपहिया सवार...