महाशिवरात्रि में शोभा यात्रा निकालने को लेकर पूजा समिति ने ग्रामीणों के साथ किया बैठक
प्रतापपुर प्रखंड के बभने चंडी स्थान में सोमवार को महाशिव रात्रि शोभा यात्रा एवं झाकी निकालने को लेकर बभने एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद हजारीबाग विभाग सत्संग प्रमुख सतीश गुप्ता ने किया।जबकि संचालन रूपेश कुमार ने किया ।बैठक में पूजा समिति,विश्व हिन्दू परिषद व ग्रामीणों...