सशस्त्र सीमा बल 35 वाहिनी ने किया पांच दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ
लावालौंग/चतरा : (एसएसबी )सीमा सशस्त्र बल लावालौंग ने बुधवार को पांच दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ डाक बंगला के सभागार में किया।मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन 35वीं वाहिनी चतरा के उप कमांडेंट पुरुषोत्तमलाल शर्मा ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन लावालौंग समवाय प्रभारी जयवीर सिंह ने किया। मौके पर लोगों...