TPC के रिजनल कमाण्डर आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रविन्द्र गंझू 15 लाख ईनामी के दस्ता के साथ पुलिस का हुई मुठभेड।
चतरा जिला के कुन्दा थानान्तर्गत अनगड़ा जंगल में हुआ मुठभेड़। सर्च अभियान के दौरान विदेशी हथियार, गोली एवं अन्य सामग्री हुआ बरामद । झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, रांची...