

Chatra : लावालौंग प्रखण्ड के चूकरू में राशन कटौती का कार्डधारियों ने किया विरोध, कम राशन लेने से कर रहे हैं इंकार एक ओर जहां सरकार लोगों को भूखे पेट नहीं रहने के लिए सस्ते दर पर तथा नि:शुल्क कार्डधारियों को राशन मुहैया करवा रही है तो वहीं दूसरी ओर विभाग के अधिकारियों द्वारा खामोशी अख्तियार करने से डीलर उनके मुंह का निवाला छीनने में लगे हुए हैं। हैरत की बात तो यह है कि ये डीलर किसी भी अधिकारी से खौफ नहीं खाते है और खुलेआम राशन की कटौती करते हैं ऐसा ही एक मामला लावालौंग प्रखण्ड के कोलकोले पंचायत चूकरू गांव डीलर ( पार्वती देवी) की बात सामने आई है। कार्डधारियों ने डीलर द्वारा राशन देने का विरोध जताते हुए हंगामा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कम राशन लेने से इंकार करते हुए पूरे अनाज देने की मांग भी की है!जानकारी देते हुए कार्डधारियों ने बताया कि डीलर द्वारा उन्हें प्रति यूनिट 5 किलो के जगह मात्र 1.5 किलो राशन ही दिया जा रहा है। जबकि अंगूठा लगाने समय मशीन में प्रति यूनिट 5 kg अंकित किया गया है। उनकी लगातार शिकायत के बाद भी डीलर उन्हें बढ़ा कर राशन देने के लिए तैयार नहीं है। वे सभी अत्यंत गरीब है और उन्हें सरकारी राशन मिलने के कारण किसी तरह गुजर बसर हो जा रहा था, किंतु अब डीलर द्वारा कम राशन दिए जाने के कारण उनके सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने विभाग के वरीय अधिकारियों एवं सरकार से पूरा अनाज दिलाने की मांग किया है।