Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ गूंजे नारे

चतरा : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में चतरा में सोमवार शाम को एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। रहमतिया मस्जिद ट्रस्ट और मोमिन कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान में आयोजित इस कैंडल मार्च में दर्जनों लोग शामिल हुए, जिन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।शाम 7 बजे पुराना पेट्रोल पंप के समीप से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च केसरी चौक पर समाप्त हुआ। मार्च में शामिल युवाओं ने अपने हाथों में तख्तियां थामीं, जिन पर “पाकिस्तान होश में आओ” और “आतंकवादी मुर्दाबाद” जैसे नारे लिखे थे। प्रदर्शनकारी “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए।कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे तौफीक आलम ने कहा, “पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने कायराना हमला कर निर्दोष पर्यटकों की हत्या की है। यह मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है। ऐसे आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है और हमें सरकार का सहयोग कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना होगा।”मार्च में मो. अदिल, इमरान, नेसार अंसारी सहित कई लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस कैंडल मार्च ने चतरा के लोगों में आतंकवाद के प्रति गुस्से और एकजुटता को स्पष्ट रूप से दर्शाया।यह कैंडल मार्च न केवल पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों की एकजुटता का भी प्रतीक रहा।

Leave a Response