लावालौंग/चतरा :आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को लाभान्वित करने के लिए बिरहोर कॉलोनी के समीप राम मंदिर के मैदान में शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन लावा लावालौंग मुखिया नेमन भारती एवं जनसेवक विनय कुमार चौधरी नें फीता काटकर किया।मौके पर उनके साथ शिक्षा विभाग के बीपीओ संतोष कुमार सिंह एवं वरिष्ठ नेता सरयू यादव भी उपस्थित थे।उक्त विषय की जानकारी देते हुए विनय कुमार चौधरी नें बताया कि शिविर में तेरह बिरहोरों का आधार कार्ड ऑनलाइन,बारह का जॉब कार्ड,एक का राशन कार्ड,तीन लोगों का राशन कार्ड में नाम जुड़ाव,सोलह बिरहोर बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन,छब्बीस परिवारों को पैंतीस-पैतीस किलो चावल और एक-एक किलो चना का दाल मुहैया कराया गया।वहीं साठ बच्चों के बीच स्कूल बैग और साठ बच्चों के बीच कॉपी का वितरण किया गया।मौके पर छः लोगों का खाता खोला गया।इसके साथ ही पहली बार सोलह बिरहोर महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोड़ा गया।इसमें जुड़ने के बाद बिरहोर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखण्ड के विनय कुमार महतो,कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार यादव, सुभम कुमार, कुलदीप कुमार,मुकेश यादव,अजीत कुमार jclps बीपीएम रंजय कुमार, रामवृक्ष कुमार, भरत प्रजापति, हाई स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पासवान, बबलू प्रजापति समेत अन्य प्रखंड कर्मियों नें अहम भूमिका निभाई।
लावालौंग,संवाददाता : मो० साजिद