गिद्धौर (चतरा): पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर संचालित गुमटी में बाबा पान दुकान में छापेमारी किया गया। दुकान में छापेमारी अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक की उपस्थिति में किया गया। छापेमारी के दौरान पान दुकान से 14 ग्राम ब्राउन शुगर,38690 रुपया नगद, एक मोबाइल जब्त किया गया। इस बाबत थाना में कांड संख्या 49/2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में प्रखंड मुख्यालय के डेगन पांडेय के पुत्र संजय पांडेय के अलावा दो अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। गिरफ्तार दुकान संचालक संजय पांडेय को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर एक गुमटी में बाबा पान दुकान का संचालन संजय पांडेय द्वारा किया जा रहा था।पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के पूर्व दैनिक सन्हा दर्ज करते हुए छापेमारी का इजाजत भी प्राप्त किया।जिसके पश्चात दुकान की छापेमारी की गई। छापेमारी दल में अंचल अधिकारी के अलावे थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक हिमांशु शेखर,वकील कुमार,अजय कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।
add a comment