जिला परिसद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी के द्वारा रेड क्रॉस में ब्लड डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन,तीन दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान


चतरा : जिला परिसद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में आयोजित था। जिसमें तीन दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जीप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर चतरा में बढ़ते थेलेसिमिया मरीजों की संख्या को देखते हुवे लगाया गया। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारे दिए गए खून से किसी की जान बच सकती है तो हमें ये नेक काम जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ किसी की जान बच सकती है बल्कि इससे हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वालों को बीपी, शुगर,हार्ट अटैक सहित अन्य बीमारियों से भी बचाव होता है। रक्तदान के मौके पर रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक, एमपीडलु रत्नेश कुमार, निर्भय कुमार, लैब तकनीशियन सुमन कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।