

प्रतापपुर /चतरा : प्रखंड कार्यालय स्थित प्रांगण में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ,प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.कुमार संजीव, एलडीएम चतरा देवव्रत कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि हजारी प्रसाद,सिदकी मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।स्वास्थ्य मेला में पंजीकरण काउंटर,मातृ और बाल स्वास्थ्य,आयुष,दवा वितरण,नेत्र रोग,मोतियाबिंद जाँच, सुगर चेक,बीपी चेक,कोविड टीकाकरण,परिवार नियोजन,कुष्ट रोग रोकथाम,टीबी रोकथाम, आयुष्मान भारत योजना समेत 20 से ज्यादा स्टाल लगाए गए थे ।लगाए गए स्टाल में रोगियों का नि:शुल्क जांच ,इलाज एवं दवा दिया गया।मौके पर प्रखंड प्रमुख ने लगाए गए स्टाल से लोगों को लाभ उठाने की अपील किया।प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टाल लगाकर एक ही जगह पर विभिन्न रोगों का इलाज एवं निशुल्क दवा देना सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.कुमार संजीव ने कहा कि 14 सितंबर से 18 सितंबर तक जिला के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से मेला में आकर इसका लाभ उठाने की अपील किया।प्रखंड प्रमुख,प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा एलडीएम ने लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया।मौके पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।स्वास्थ्य विभाग से संजय कुमार,पवन कुमार, सुनीता टोप्पो, रेखा कुमारी,विनेश साव,श्याम प्रकाश,आफताब आलम,धर्मेंद्र सिंह, समेत कई एएनएम,सीएचओ, व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।