Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 16, 2025
Chatra News

लावालौंग प्रखंड के हेडूम पंचायत में वोट बहिष्कार का ख़बर का हुआ असर  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिया संज्ञान

लावालौंग/चतरा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेडूम पंचायत के ग्रामीणों ने बुधवार को एक कमेटी गठित कर तथा सैकड़ो ग्रामीणों इकट्ठा होकर नारे लगाते हुए रोष व्याप्त किया था, कि रोड नहीं, बिजली नहीं, तो वोट नहीं । इस खबर को लगते ही 24 घंटे के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विपीन कुमार भारती ने हेडूम पंचायत के कल्याणपुर फुटबॉल ग्राउंड में सैकड़ो ग्रामीणों से रूबरू होते हुए तथा उनके समस्याओं का विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने अस्वस्थ किया कि जल्द ही रोड तथा बिजली की बातें उच्च पदाधिकारी से बात कर इस पर कार्य करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही साथ उपस्थित ग्रामीणों से उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर तथा चुनाव से होने वाले फायदे तथा मतदान का दायित्व लोगों को समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की तथा 80% के पार मतदान करने के अपील किया। इस जागरुकता अभियान के तहत ग्रामीणों ने हामी भरते हुए अपनी दायित्व को निभाने का संकल्प लिया। इस अहम बैठक में बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छ्ठु सिंह भोक्ता,
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बीपीओ निरंजन कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती, उप प्रमुख महमूद खान पंचायत के मुखिया संतोष राम, रोजगार सेवक संदीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप तुरी, समाज सेवी कामाख्या सिंह भोक्ता, विजय यादव, इंद्रदेव यादव, उमेश राम, प्रमोद कुमार, विदेश्वरी राम के अलावे सैकड़ो ग्रामीण अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response