ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का हुआ था प्रयास.मुख्य आरोपी अभी भी है फरार, घर पकड़ को ले अभियान हुआ तेज
चतरा : विगत एक दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के चतरा हजारीबाग मुख्य मार्ग पर स्थित रामटुंडा फुटबॉल मैदान के पास से शव बरामदगी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शव बरामदगी के बाद एसपी राकेश रंजन द्वारा सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर घटना में शामिल दो हत्यारों को धर दबोचा है। वहीं घटना में शामिल टाटा विकटा गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। हालांकि घटना का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिसिया गिरफ्त से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी ने अभियान तेज कर दिया है। सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि विगत 1 दिसंबर को रामटुंडा फुटबॉल मैदान के पास एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति का शव लहू लूहान अवस्था में पड़ा मिला। साथ ही मौके से गंभीर अवस्था में जख्मी एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था। जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों के द्वारा इस घटना को पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है। सभी गिरफ्तार अभिक्तों पर सदर थाना कांड सं0- 398/23, दिनांक- 02/12/2023, धारा 302/120(B)/34 भा0द0वि0 के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया