Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

भाजपा युवा नेता सुभाष सिंह बने सांसद मीडिया प्रभारी

चतरा : जिले के सलगी निवासी व भाजपा युवा नेता सुभाष सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने उन्हें अपना जिला मीडिया प्रभारी प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस संबंध में सांसद ने पत्र जारी कर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, चतरा को भी औपचारिक सूचना दे दी है।
सांसद कालीचरण सिंह ने सुभाष सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए भरोसा जताया है कि वे संगठन और जनसंपर्क कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा सांसद की जनहितकारी योजनाओं व कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएंगे।मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए सुभाष सिंह ने सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। जनहित के मुद्दों को जनता तक पहुंचाना और सांसद के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी।


भाजपा नेता तिलेश्वर राम,प्रदीप सिंह, सुजीत जयसवाल, भूपेंद्र मिश्रा, संजय पांडे,बसंत यादव, जितेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह,नवीन शाह, समेत जिले के कई नेताओं ने बधाई देते हुए कहा है कि सुभाष सिंह जैसे ऊर्जावान और समर्पित कार्यकर्ता को यह दायित्व मिलना गौरव की बात है। ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े होने के कारण वे जनता की भावनाओं और आवश्यकताओं को सही रूप में सांसद तक पहुंचाने में सक्षम होंगे।श्री सिंह की नियुक्ति से संगठन को भी नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। साथ ही आम जनमानस को भी काफी सहयोग मिलेगा।

Leave a Response