चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्री कालीचरण सिंह ने आज मणिका विधानसभा क्षेत्र के बरवाडीह प्रखंड के लाट बाज़ार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि स्थानीय होने के नाते वे इस क्षेत्र की समस्या से वे भली भांति अवगत है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल में चतरा में जो विकास हुए उसे वे आने वाले समय में और भी गति प्रदान करेंगे ई कालीचरण सिंह जी लाट बाज़ार में डोर टू डोर कैपैन कर स्थानीय लोगों से मोदी सरकार की जानकाल्यनकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए देश ने इस बार भाजपा को 400 पार का मन बना लिया है I इंडिया अलायंस के पास न तो विकास का विजन है और न देश एवं देशवासियों का भला करने का नियत, इन्होंने देश एवं झारखंड की जानता को सिर्फ़ ठगने और लूटने का काम किया है I
add a comment