सड़क दुर्घटना में घायल युवक बिरजु डेढ़ साल से जिंदगी और मौत से जुझ रहा,पीड़ित परिवार से मिलकर मदद का भरोसा दिलाया:-युवा नेता गौतम कुमार
हज़ारीबाग : इचाक प्रखंड के ऑलौंज कला के निवासी बिरजु प्रसाद मेहता का 18 वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार करीब डेढ़ साल से जिंदगी और मौत से बेड पर जुझ रहा।उनकी माता रेणु देवी ने कही की मेरा बेटा 22 जुलाई 2022 को दोपहर 12 बजे को नगवां पुल के पास भागलपुर बिहार के महारानी बस पीछे से मारकर चला गया।उनके पिता ने कहा कि अब तक इनका इलाज हज़ारीबाग, राँची, भेलौर व लखनऊ में चला।लेकिन किसी प्रकार का इलाज संभव नही हो पाया।डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद अब तक 17 से 18 लाख रुपया खर्च हो चुका।लेकिन गरीबी की स्थिति में अब आगे का इलाज संभव नही हो पा रहा।इस परिस्थिति में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता पीड़ित परिवार से मिलकर भरोसा दिलाया कि जहाँ तक हो सकता इनका इलाज के लिए मंत्री लोग से बात कर बेहतर से बेहतर इलाज करवाने का प्रयास करेंगे।बिरजु को सड़क दुर्घटना में पीठ से निचला हिस्सा काम करना बंद कर दिया है।करीब डेढ़ साल से पीड़ित युवा बेड पर जीवन व्यतीत करने को मजबुर है।इस बदहाली में सभी जनप्रतिनिधियों के भी दायित्व बनता है कि इस विकट परिस्थिति में सभी लोग बढ़ चढ़कर मदद करे।
संवाददाता:-आशीष यादव