चौपारण /हज़ारीबाग : एक जनवरी को रामपुर बृन्दा के जंगल मे डकैतों द्वारा पार्सल वाहन को लुट लिया गया था। पार्सल वाहन तिलैया से चतरा जा रहा था जिसे डकैतों द्वारा लुट लिया गया था।लुट कि सुचना चौपारण थाना को दिया गया। इस संदर्भ में वादी के लिखित आवेदन पर चौपारण थाना काण्ड सं0- 02/25 दिनांक 02/01/25 धारा- 310 (2) भा0 न्या० सं० दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को सुचित करते हुए काण्ड में संलिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध एक छापामारी दल का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में किया गया। जिसमें थाना प्रभारी चौपारण एंब अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० रौशन कुमार बर्णवाल तथा सशस्त्र बल के साथ छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में काण्ड का उद्दभेदन करते हुए काण्ड में संलिप्त अभियुक्त (1) निरुद्ध बालक (2) सुधीर कुमार पिता-स्व जुगल यादव दोनो सा० बृन्दा थाना चौपारण जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर लुटे गये समान को ग्राम वृन्दा में पुलिया के निचे छीपाकर रखा को बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया। घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है।
add a comment