चतरा में सक्रिय प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नक्सलियों की बड़ी साजिश पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है। पत्थर माइंस में पोस्टर चिपकाते दो नक्सली समर्थकों को जिले की वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार दोनों नक्सली समर्थक कटिया गांव निवासी पिंटू भारती और राजगुरुवा गांव निवासी तेजू कुमार भोक्ता थाना क्षेत्र में संचालित करमाली माइंस में नक्सलियों का हस्तलिखित पोस्टर चिपक कर ईलाके में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने छापा मारकर दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सली समर्थकों के पास से पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन का सात हस्तलिखित पोस्टर और दहशत फैलाने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन भी जप्त किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सली समर्थक पूर्व में भी संगठन के एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू के इशारे पर इलाके में विकास योजना में लगे हाईवा गाड़ी में आगजनी कर दहशत फैला चुके हैं।
add a comment