Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Ranchi News

नीम चौक से डोरंडा जाने वाला भूसुर पुल जर्जर,कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना।

रांची : रांची मे हो रहे लगातार बारिश से कई निचले इलाको मे जल जमाओ की समस्या उत्पन हो गई है वही दूसरी तरफ कई पुलो के ऊपर से पानी बह रहा है। इसी कर्म मे मणिटोला नीम चौक से डोरंडा जाने वाले रास्ते मे पड़ने वाला भुसुर पुल के ऊपर से भी पानी बह रहा है।बता दें कि पुल की स्तिथि पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे कभी भी पुल के गिरने का खतरा बना हुआ है। मौके पर वार्ड 49 के निवर्तमान पार्षद श्रीमती जमीला खातून के पति व समाजसेवी रिजवान हुसैन पहुंच कर पुल का जायज़ा लिया और उन्होंने कहा की इस पुल से रोजाना सैकड़ो गाड़ीयो का आवागमन होता है।पुल की स्तिथि पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून नगर आयुक्त और उनकी टीम से मिल कर इस भुसूर पुल की जांच भी करवाया था जिसमे ये पाया गया था की पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है जिसे ध्वस्त कर नए पुल के निर्माण की जरूरत है उसके बाद पार्षद जमीला खातून ने निगम से ये मांग किया था की पुल को ध्वस्त कर नए पुल का निर्माण करवाया जाए साथ ही पुल के दोनो साइड गार्ड वॉल का भी निर्माण करवाया जाए। उसके पश्चात पुल के लिए डीपीआर भी तैयार हो चुका था परंतु अब तक पुल मे कोई काम नही लगा।जिससे स्थानीय लोगों मे आक्रोश है।पुल का निर्माण नही हुआ तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

Leave a Response