ईद मिलादुन्नबी से पहले शमा लाइब्रेरी ट्रस्ट की अनोखी पहल, जरूरतमंदों में बांटे एक हजार पैकेट फल, बिस्किट और पानी


हजारीबाग | जश्ने ईद मिलादुन्नबी से दो दिन पूर्व शमा लाइब्रेरी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने सदर अस्पताल, ओल्ड एज होम और निदान नर्सिंग होम में फल, बिस्किट और पानी के एक हजार पैकेट वितरित किए। इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
मौके पर सदर जमाल अहमद उर्फ हीरो ने कहा कि “हम हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश के 1500 वर्ष मनाने जा रहे हैं। इस मुबारक अवसर पर यह सेवा कार्य, हजरत मोहम्मद सल्लाहे ताला अले वसल्लम के पैगाम को आगे बढ़ाने का प्रयास है।”
शमा लाइब्रेरी के सचिव मो. मुस्तकीम उर्फ मंडूल ने बताया कि संस्था 1971 से शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है और भविष्य में भी इसी तरह समाजहित के कार्य करती रहेगी।
इस कार्यक्रम में हाजी मंजूर, उस्मान कादरी, मोईन खान, मो इशाक, इब्राक हसन उर्फ प्यारे, निजामुद्दीन (पूर्व वार्ड पार्षद), वार्ड पार्षद सुनीता देवी, फहीमुद्दीन, नज़रुल्लाह रिज़वी, मो मुमताज, काशिफ अदीब, जहीदा मैडम, संजीदा मैडम, इंजीनियर साहिल, मो इश्तियाक, मो मोहसिन, विक्की विश्वकर्मा, इरशाद आलम, मो इम्तियाज, चंदन विश्वकर्मा, सनी कुमार, विकाश कुमार, मो तौसीफ, मो आफताब, मो सरफराज, मो मुश्ताक सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।