Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

चतरा शहर में कोई भी वाहन सड़क पर खड़ा करने से हो जाए सावधान सड़क में वाहन खड़ा करने से क्या होगा पढ़े पूरी खबर

चतरा : जिला में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पवन कुमार मंडल अपरसमाहर्ता के नेतृत्व में चतरा और सिमरिया एसडीओ मोहम्मद मुमताज़ अंसारी और सुधीर कुमार दास, जिला परिवहन पदाधकारी इंद्र कुमार के अतिरिक्त चतरा सदर बीडीओ और सीओ का ग्रुप बनाया गया। उक्त पदाधिकारियों के द्वारा जिले में और विशेष रूप से जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क एंव बाजार में खड़ी छोटी बड़ी वाहनों का फ़ोटो लेकर ग्रुप में डालते ही चालान कट जाएगा। इस सम्बंध में आज आधा दर्जन वाहनों का चालान काटा गया है।उक्त जानकारी पवन कुमार मंडल अपरसमाहर्ता ने दी। उनहो ने कहा कि कुछ दिन पहले ट्रैफिक की समस्या से आम जनता को मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। अब सड़क के पिला लाइन के बाहर कोई भी वाहन खड़ी रही तो एटॉमिक चलान कट जाएगा और फाइन भरना होगा। इसलिए दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया के साथ बड़े वाहन मालिक और चालक बरतें सावधानी। चार पहिया वाहनों से चतरा में मार्केटिंग करना हुआ मुश्किल। फिलहाल शहर के मुख्य बाजरा में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था।

Leave a Response