यूवा मतदाताओं को मतदातासूची में नाम दर्ज करवाने को लेकर बीडीओ विपिन कुमार भारती ने की अपील


चतरा : लावालौँग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विपिन कुमार भारती ने नए मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अपील कि है। उन्होंने ने मतदाताओ से अपील करते हुए कहा है कि वैसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची से छूट गया है, या जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुके हैं व 1/1/2024 को 18 वर्ष हो जायेगा वे अपने संबंधित बीएलओ से मिल कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें। क्योंकि अभी विषेश मतदाता निरीक्षण का कार्य चल रहा है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
संवाददाता, मो० साजिद
add a comment