लावालौंग: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लावालौंग बीडीओ विपिन कुमार भारती युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।इसके आलोक में उन्होंने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट,सभी सुपरवाइजर एवं सभी बीएलओ के साथ बैठक किया।उक्त विषय की जानकारी देते हुए बीपीओ निरंजन कुमार नें बताया कि बैठक में मुख्य रूप से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित रणनीति बनाई गई।इस दौरान बीडीओ नें सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली,पानी, स्नानागार एवं शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करके यथाशीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करें।साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में मतदाताओं के पहचान के लिए पर्ची स्वरूप पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया था।उस पहचान पत्र को सभी मतदाताओं से जमा करवाते हुए उन्हें नया वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराएं।
संवाददाता, मो० साजिद