बैंक ऑफ इंडिया, लवालौंग शाखा ने स्टार बॉन्डिंग स्कीम के तहत विद्यालय में खेलकूद सामग्री वितरित किया


लावालौंग/चतरा : प्रखण्ड में स्थित एकलौता बैंक ऑफ इंडिया, लवालौंग शाखा द्वारा स्टार बॉन्डिंग स्कीम के तहत स्थानीय पीएम श्री +2 हाई स्कूल में शुक्रवार को खेलकूद से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को फुटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट किट और अन्य खेलकूद सामग्री इत्यादि प्रदान की गई। शाखा प्रबंधक संदीप कुमार साहु ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है, इसलिए बैंक इस तरह के सामाजिक कार्यों में भागीदारी करता रहेगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पासवान और अन्य शिक्षकों ने बैंक ऑफ इंडिया के इस सराहनीय पहल की सराहना की और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुभाष प्रभाकर, साहिल कुमार और स्कूल के शिक्षकों समेत सैकड़ो छात्र, छात्राएं उपस्थित थीं।
लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद