Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, December 19, 2024
अपराध

बालूमाथ पुलिस ने प्रदीप गंझू गैंग के 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो पिस्टल भी बरामद

लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इस संबंध में बालूमाथ थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया की बीते दो दिसम्बर को बालूमाथ रांची मुख्य पथ एनएच 22 पर मकईयाटांड ग्राम और कुसमाही कोयला साइडिंग के समीप हुए हाईवा आगजनी और फायरिंग मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए प्रदीप गंझु गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया की प्रदीप गंझु के सदस्यों द्वारा कोयला व्यवसायी,बालू कारोबारी को धमकी दिया जाता था। और लेवी नहीं देने पर कारवाई की चेतावनी दी जाती थी। आगजनी फायरिंग मामले में बालूमाथ थाना में 134/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस एक 7.65 देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल छह मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में सुनील गंझु रांची निवासी,संजय भगत ग्राम ओकिया बालूमाथ निवासी,कैलाश गंझु बारियातु, मनोज ठाकुर,हेमपुर बालूमाथ, बबन सिंह शीला,सिमरिया, दिलीप उराँव पिपरवार निवासी शामिल है। वही छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, अनुभव सिंहा, गौतम कुमार, होसेन डांग, विकाश कुमार, सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Leave a Response